भागलपुर, अगस्त 9 -- सालमारी । एक संवाददाता श्रावण पूर्णिमा के मौके पर जल चढ़ाने को लेकर शुक्रवार की शाम से ही जिला का गोरव सालमारी के गोरखनाथ धाम मंदिर जो मिनीबाबा धाम के नाम से प्रसिद्ध है। बाबा धाम देवघर का नजारा शनिवार को देखने को मिला। आखिर मिले भी क्यों नहीं शुक्रवार की देर शाम से ही कांवरियों की लगभग सात लाख की भीड़ जो उमड़ी थी। हालांकि इसको लेकर पुलिस प्रशासन एवं स्वयंसेवी संस्था के सदस्यों ने होने वाली भीड़ को पहले से ही भांप लिया था। कारण है की पूर्णिमा के मेले एवं क्षेत्र में लॉ ऑर्डर को बनाए रखने को लेकर जिलाधिकारी मनेष कुमार मीना, एसपी शिखर चौधरी, एसडीओ दीक्षित श्वेताम, एसडीपीओ अजय कुमार, पुलिस निरीक्षक तरुण कुमार लगातार तीन दिन तीन रात से इसकी मोनेटरिग करते रहे। बावजूद शिवलिंग पर जिलाभिषेक करने आने वाले कांवरियों की बेहताशा भ...