भागलपुर, सितम्बर 20 -- सालमारी । एक संवाददाता सालमारी थाना में थानाध्यक्ष कुमारी जुली ,बीडीओ कुमार मुकेश,सीओ रिज़वान आलम की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा को लेकर पूजा कमेटी व पंचायत प्रतिनिधियों, समाजसेवी के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में दुर्गा पूजा सौहार्दपूर्ण माहोल में मनाने की अपील करते हुए थानाध्यक्ष ने बतायी कि आपसी भाईचारा के तहत सभी लोग मिल जुल कर दुर्गा पूजा का पर्व मनायें। पर्व के दौरान कोई भी हुरदंग करेगें तो उसे बख्शे नहीं जाएंगे।पुलिस की सभी उपद्रवी पर पैनी नजर बनी रहेगी। जहां जहां मेला का आयेाजन होगा वहां पर भी पुलिस सादे लिबास में उपद्रवियो पर विशेष नजर रखेगें। बीडीओ कुमार मुकेश ने कहा इस दौरान सोशल मिडिया पर भी कड़ी नजर रहेगी। उन्होने पूजा कमिटि के सदस्यो से भी कहा कि सभी पूजा कमेटी को लाइसेंस लेना अनिवार्य ह...