भागलपुर, जून 28 -- मनिहारी । निज संवाददाता हंसवर के समीप फोरलेन सड़क पर सर्विस रोड की मांग को लेकर शनिवार को केवाला पंचायत के जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने दो घंटे से अधिक समय तक सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि फोरलेन के नीचे गुजरने वाली प्रधानमंत्री ग्राम सड़क के समांतर सर्विस रोड का निर्माण न होने से आम लोगों को भारी परेशानी हो रही है। इस आंदोलन में पंचायत के पूर्व मुखिया मनोज कुमार मंडल, पंसस मुन्ना रजक, सरपंच उदय रजक, वार्ड सदस्य अशोक परिहार, तथा ग्रामीण हरीश बुद्ध, सुरज कुमार, सागर, सुमन, पंकज, सचिन, सर्वेश कुमार, नरेश मंडल सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि फोरलेन निर्माण से पहले ही सांसद द्वारा एनएचएआई को सर्विस रोड निर्माण के लिए पत्र लिखा गया था। इसके बाद भी कई बार ग्रा...