भागलपुर, सितम्बर 12 -- बलरामपुर, संवाद सूत्र। बलरामपुर प्रखंड अंतर्गत कई पंचायतों में आज भी लाभुकों के घर से जन वितरण प्रणाली की दुकान काफी दुरी पर होने से लाभुकों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। ऐसा एक मामला फहतेहपुर पंचायत के विश्वासपुर एवं बास्तेपुर गांव से सामने आ रही है। जहां लाभुकों को घर से करीब पांच किलोमीटर की दुरी तयकर बेजपुरा में स्थित सरकारी दुकान से राशन उठाव के लिए विवश होना पड़ता है। लाभुकों ने इस मामले को लेकर विभाग के प्रति काफी आक्रोश भी दिखाया।लाभुक मो0 गुलाम, तारिक अनवर, सैदुल, नूर सलाम,मो0 शमीम आदि ने बतायाकि धुप, ठंडी एवं बारिश के मौसम में लोगों को लम्बी दुरी तय कर सरकारी राशन के दुकान तक आने में काफी कष्ट उठाना पड़ता है। तथा राशन उठाव के लिए लाभुकों को आने जाने में समय की बर्बादी के साथ अतिरिक्त खर्च भी करना पड़ता है।...