भागलपुर, दिसम्बर 19 -- बारसोई । प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय कूचया मोड़ एवं प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में टैब से बच्चों का फेस रिकॉग्निशन रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। बता दे की सरकार के द्वारा बच्चों की उपस्थिति सत प्रतिशत एवं उपस्थिति में पारदर्शी बनाने को लेकर टैब के माध्यम से फेस के जरिए रजिस्ट्रेशन बच्चों के किया जा रहे हैं। इतना ही नहीं टैब एक्टिवेट नहीं होने पर मध्यान भोजन योजना फर्जीवाड़ा माना जाएगा विभाग ने जारी किया है आदेश। बिहार के स्कूलों को 161000 मोबाइल डिवाइस टैब दिए गए हैं। मोबाइल डिवाइस मैनेजमेंट चालू करना है ताकि मिड डे मील वह अन्य फर्जी वाला रोका जा सके राज्य परियोजना निदेशक मैयक वरबड़े ने सभी जिलों के डीईओ डीपीओ को शिक्षा अभियान सर्व शिक्षा अभियान प्रत्येक हेड मास्टर अपने विद्यालय का प्रत्येक बच्चे का फेस रिकॉग्निशन रजिस...