भागलपुर, मई 3 -- कटिहार । एक संवाददाता कटिहार सदर अस्पताल में सफाईकर्मी को हटाए जाने के बाद दूसरे दिन भी लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहा है। इस दौरान जीविका को भी सफाई का काम करने नहीं दिया जा रहा है। इस वजह से अस्पताल परिसर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। जिसके कारण से मरीज और उनके अटेंडेंट दोनों ही परेशान है। वहीं अस्पताल प्रशासन की ओर से इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं हो पाया है। जानकारी हो कि सफाई का जिम्मा अब जीविका को दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...