भागलपुर, मार्च 7 -- कटिहार, एक संवाददाता। सदर अस्पताल परिसर में जन औषधि दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन मेयर उषा देवी अग्रवाल, सिविल सर्जन डॉक्टर जितेंद्र नाथ सिंह ,पूर्व मंत्री डॉ राम प्रकाश महतो ने संयुक्त रूप से किया । मौके पर वक्ताओं ने जन औषधि केंद्र पर मिलने वाले दवा और उसके महत्व के बारे में जानकारी दी । सिविल सर्जन ने कहा कि इस केंद्र पर कम कीमत पर दवा उपलब्ध कराई जाती है । गरीब लोगों के साथ-साथ आम लोगों के लिए यह अशुद्ध केंद्र वरदान साबित हो रहा है । जन औषधि केंद्र के प्रोपराइटर सच्चिदानंद महतो और राकेश कुमार ने बताया कि इस केंद्र पर मिलने वाले कई प्रकार के दबाव की कीमत अभी से भी कम है । कई दवाओं की कीमत बाजार में उपलब्ध कीमत से 25 प्रतिशत से लेकर 90 प्रतिशत तक कम है । हर दिन इस केंद्र सैकड़ो...