भागलपुर, जनवरी 19 -- कटिहार, एक संवाददाता जिले के लिए स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक बड़ी और राहत भरी पहल के तहत सदर अस्पताल में डे-केयर कैंसर सेंटर का उद्घाटन सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. आशा शरण, गैर संचारी रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. आर सुमन ने लाल फीता काटकर किया। जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम डॉ. किशलय कुमार ने बताया कि इस केंद्र के शुरू होने से अब जिले एवं आसपास के क्षेत्रों के कैंसर पीड़ित मरीजों को इलाज के लिए पटना, सिलीगुड़ी या अन्य बड़े शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा। स्थानीय स्तर पर ही आधुनिक सुविधाओं के साथ उपचार उपलब्ध होने से मरीजों और उनके परिजनों को समय, धन और मानसिक तनाव से बड़ी राहत मिलेगी। डे-केयर कैंसर सेंटर में कैंसर रोगियों के लिए आवश्यक जांच, विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परामर्श, डे-केयर आधारित कीमोथेरेपी, दवाओं का...