भागलपुर, जून 21 -- डंडखोरा । संवाद सूत्र रफ्तार के कहर ने शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में घायल महिला की हुई मौत। मामला डंडखोरा थाना क्षेत्र के भमरेली पंचायत के पिपड़जोडी भेलाई गांव की 20 वर्षीय ईसा सोरेन शुक्रवार को सोनैली शुक्र हाट के लिए घर से निकली थी।दिन के करीब 3.30 बजे कटिहार सोनेली सड़क के पिपड़जोडी गांव के पास टेम्पू में चढ़ने के लिए टेम्पू को रुकवाई और टेम्पू में चढ़ने के लिए आगे बढ़ने पर भमरेली की तरह से मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे ईसा सोरेन सड़क पर गिर गई । ग्रामीण एवं आसपास के लोगों के सहयोग से घायल महिला को टेंपो के द्वारा कटिहार मेडिकल कॉलेज ले गया गया। चिकित्सक ने जांच करने के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया ।बेहतर इलाज के लिए सिलीगुड़ी जाने के क्रम में रास्ते में ही दम ...