भागलपुर, नवम्बर 17 -- कटिहार। आज सोमवार दिन के लगभग दो बजे सोनैली पूर्णिया मुख्य पी डब्लू डी पथ पर शिवगंज के समीप तेज गति से सोनौली की ओर जा रही अपाची बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।बाइक पर तीन व्यक्ति सवार थे।सड़क दुर्घटना में तीनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों घायलों को सड़क पर जा रहे राहगीरों द्वारा घटना की सूचना कदवा पुलिस को दी गई।घटना होते ही सैकड़ो लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा घायलों को उठाकर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र दुर्गागंज लाया गया ।अस्पताल लाने के क्रम में काफी गंभीर रूप से घायल 18 वर्षीय मोहम्मद मौक़ीम की रास्ते में ही दर्दनाक मौत हो गई।वही एक अन्य गंभीर रूप से घायल मोहम्मद मतीकुल की चिकित्सक द्वारा प्राथमिक चिकित्सा कर बेहतर उपचार हेतु सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया जिस एंबुलेंस से बेहतर उ...