भागलपुर, जून 7 -- कटिहार। एक संवाददाता मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चंद्रमा चौक के पास शुक्रवार की देर रात सड़क हादसा में फाइनेंस कर्मी मिथनु कुमार की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। बाइक सवार युवक का हाइवा से टक्कर होने पर मौके पर ही मौत हो गई। मिथुन कुमार बाइक से चंद्रमा चौक से हसनगंज की ओर जा रहा था। इसी दौरान मुंगरा की ओर से आ रही तेज रफ्तार हाइवा से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। घटना को लेकर परिजन और ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। युवक की शादी कुछ दिन पूर्व ही हुई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...