भागलपुर, जून 9 -- कटिहार। कोढ़ा थाना क्षेत्र के मूसापुर चौक के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर हाईवा और ट्रक के चक्कर में चालक की मौत हो गयी। वहीं एक चालक गंभीर रुप से घायल हो गया। घटना के बारे में बताया जाता है कि सोमवार की अहले सुबह अनियंत्रित हाईवा ट्रक से जा टकराया। जिसमें झारखंड के गढ़वा जिले के माजियाउ थाना क्षेत्र के मोहम्मद मुजम्मिल अंसारी की मौके पर मौत हो गई। वह दूसरे ट्रक के चालक गंभीर रूप से घायल हुए हैं प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए हायर सेंटर पूर्णिया रेफर किया है। थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने कहा कि घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पदाधिकारी ने गंभीर रूप से घायल स्थिति में चालक मोहम्मद मुजम्मिल अंसारी को इलाज के लिए पूर्णिया भेजा था जहां उसकी मौत हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...