भागलपुर, सितम्बर 10 -- कटिहार। कोढ़ा थाना क्षेत्र के फुलवरिया चौक पर राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई है। मृतक मोती सहनी की पत्नी सीता देवी उम्र 45 वर्ष रौतारा थाना क्षेत्र के सादलपुर के निवासी है। घातक बारे में बताया जाता है कि बाइक से गिरा बड़ी की ओर आ रहा था तभी पीछे से आ रहे दूसरे बाइक सवारने ठोकर मार दिया सीता देवी बाइक से अचानक सड़क पर गिर पड़ी और मौके पर मौत हो गई स्थानीय लोगों ने उठकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दी मौके पर पहुंची पुलिस पदाधिकारी आगे की कार्रवाई में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...