भागलपुर, मई 2 -- समेली, एक संवाददाता। पोठिया थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर बखरी मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। शुक्रवार की अहले सुबह बखरी मोड़ के समीप पटना से पूर्णिया जा रही एक्स क्यू भी कार और पूर्णिया से बांका जा रही मालवाहक पिकअप भान की टक्कर हो गई। इस दौरान कार चालक 38 वर्षीय रवि कुमार, पिता कैलाश चौधरी, खुश्की बाग, पूर्णिया निवासी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि कार पर सवार राजेश कुमार पिता दशरथ चौधरी रानीपतरा निवासी घायल हो गया। पिकअप उपचालक कमलजीत शर्मा पिता सुभाष शर्मा निवासी बांका भी जख्मी हो गया। पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पोठिया पुलिस सदलबल पहुंच कर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां चिकित्सक डॉ मुकेश कुमार ने जा...