भागलपुर, अप्रैल 14 -- कटिहार निज संवाददाता। जिला राजद कार्यकर्ताओं ने मिरर्चाईबारी स्थित महावीर मंदिर चौक से पैदल मार्च कर अंबेडकर चौक पर भारत रत्न संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। जिला अध्यक्ष इशरत परवीन, प्रधान‌ महासचिव राजेश यादव और पूर्व मंत्री डॉ राम प्रकाश महतो ने संयुक्त रूप से नेतृत्व किया। वक्ताओं ने अपने अलग-अलग संबोधन में कहा कि संविधान की आत्मा में किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ राजद बर्दाश्त नहीं करेगा। बिहार का भविष्य नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान एवं निर्देश पर राजद कार्यकर्ताओं ने पंचायत से लेकर जिला स्तर तक अंबेडकर जयंती पर संविधान की रक्षा करने का संकल्प किया है। संविधान की रक्षा के लिए किसी भी प्रकार की कुर्बानी करने से राजद कार्यकर्ता पीछे नहीं हटेंगे। वक्ताओं ने उनके योगदान को याद करत...