भागलपुर, जून 27 -- मनिहारी (नि.सं.)। श्रावणी मेला के अवसर पर मनिहारी में उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए नागरिक संघर्ष समिति के एक शिष्टमंडल ने शुक्रवार को मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) से मुलाकात की। उन्होंने कटिहार से मनिहारी के बीच अतिरिक्त ट्रेन परिचालन की मांग की। संघर्ष समिति के अध्यक्ष अंगद ठाकुर तथा जयप्रकाश यादव द्वारा डीआरएम को सौंपे गए आवेदन पत्र में उल्लेख किया गया है कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्रावणी मेले के दौरान कटिहार समेत आसपास के क्षेत्रों से भारी संख्या में श्रद्धालु गंगाजल उठाने के लिए मनिहारी घाट पहुंचते हैं। सावन माह भर यहां अत्यधिक भीड़ रहती है। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए श्रावणी स्पेशल ट्रेन का संचालन आवश्यक है, ताकि उन्हें आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो।...