भागलपुर, फरवरी 14 -- बलरामपुर, एक संवाददाता। बलरामपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी स्थानों में शबे बरात का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। जो गुरुवार की शाम से शुरू होकर शुक्रवार की शाम को खत्म हुआ।जिसे इबादत की रात भी कहा जाता है।मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए यह प्रमुख त्यौहार माना जाता है।इस त्यौहार के अवसर पर मुस्लिम गांव मुहल्ले के चौक चौराहे से लेकर घर, मस्जिद एवं कब्रिस्तान में विशेष रूप से साफ सफाई के साथ रोशनी की व्यवस्था की गई थी।इस्लामिक कलेंडर के मुताबिक रमजान से पहले शाबान महीने के 14वी एवं 15वी तारीख को यह त्यौहार मनाया जाता है।इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार शबे बरात की रात इबादत करने वालों की सारी गुनाह माफ हो जाती है।तथा इस रात सच्चे मन से मांगी गई सभी जायज मुराद भी पूरी होती है।शबे बरात के मौके पर मुस्लिम भाई दो दिन का रोजा रखने के स...