भागलपुर, जुलाई 12 -- कटिहार। निज संवाददाता पूर्णिया विश्वविद्यालय द्वारा संचालित सीबीसी एस चतुर्थ सेमेस्टर जून 2025 सत्र 2023- 27 शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न हो गई। जिले में विश्वविद्यालय द्वारा डी एस कॉलेज ,के बी झा कॉलेज ,सीताराम चमडिया डिग्री कॉलेज, सीमांचल बीएड कॉलेज और कटिहार टीचर्स ट्रेंनिंग कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। 12 जुलाई को एमआईसी चतुर्थ ग्रुप सी की परीक्षाएं हुई। के बी झा कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर हरेंद्र कुमार सिंह और परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर जितेश कुमार ने बताया कि 417 में 415 परीक्षार्थी उपस्थित हुए फिलासफी में 175 हिंदी में 115 सोशियोलॉजी में 74 साइकोलॉजी में 51 परीक्षार्थी उपस्थित हुए।एस आर सी डिग्री कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर शुभंकर झा ने बताया कि मनोविज्ञान में 24 समाजशास्त्र में 169 हिंद...