भागलपुर, जून 23 -- बारसोई, निज प्रतिनिधि एसएच 98 शहीद शुभम सिंह चौक से रासचौक तक सड़क जर्जर स्थानीय लोगों के साथ राहगीरों को काफी परेशानी हो रहीं हैं। बतादे एस एच 98 का चौड़ीकरण का कार्य चल रहा हैं। लेकिन स्थानीय लोगों के साथ राहगीरों को परेशानी ना हो इसको लेकर सड़क निर्माण कम्पनी के तरफ़ से कोई ख़ास इंतजाम नहीं किया गया हैं। पूरे सड़क में तालाब नुमा गढ्ढे बने हुए हैं जिसमें पानी जमा रहने के कारण लोगों को ओर ज्यादा परेशानी हो रहीं हैं। सड़क की जर्जर स्थिति होने के कारण आए दिन दुर्घटना होते रहती हैं। वही इस संबंध में मुखिया संघ अध्यक्ष मोअज्जम हुसैन ने कहा कि स्थानीय लोगों के साथ राहगीरों को देखते हुए बिहार सड़क निर्माण विभाग एवं सड़क निर्माण कम्पनी से जल्द से जल्द सड़क को दुरुस्त करने की मांग किया हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...