भागलपुर, जून 27 -- बारसोई (निज प्रतिनिधि)। बारसोई नगर पंचायत अंतर्गत शहीद शुभम सिंह चौक से अनुमंडल मुख्यालय तक जाने वाली मुख्य सड़क की हालत दिनों-दिन बदतर होती जा रही है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिससे राहगीरों, वाहन चालकों तथा विशेष रूप से मरीजों और गर्भवती महिलाओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इसी सड़क से अनुमंडल के वरीय पदाधिकारी और विभागीय अधिकारी प्रतिदिन अपने कार्यालय जाते हैं, लेकिन फिर भी इस जर्जर सड़क की मरम्मत की दिशा में कोई गंभीर पहल नहीं हो रही है। बुद्धिजीवियों ने सवाल उठाया है कि जब अधिकारी स्वयं इस मार्ग से गुजरते हैं, तो उन्हें सड़क की दुर्दशा क्यों नहीं दिखती? एम्बुलेंस को भी झेलनी पड़ रही परेशानी स्थानीय निवासी राकेश साहा और सोनू साह ने बताया कि यह मार्ग अत्यधिक भीड़...