भागलपुर, अप्रैल 23 -- बारसोई निज प्रतिनिधि। बुधवार की सुबह लगभग 5:00 बजे शहीद शुभम सिंह चौक के निकट लगे ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई तथा धू धू जलने लगे यह देखकर स्थानीय लोगों में अपरा तफरी मच गई लोग इधर-उधर भागने लगे एवं मुख्य सड़क कुछ देर के लिए जाम हो गया l स्थानीय वार्ड पार्षद आशा कुमारी साह ने तुरंत बिजली पावर सबस्टेशन में दूरभाष पर जानकारी दी तथा बिजली काटने के लिए कहा गया । स्थानीय ग्रामीण नौशाद अंसारी ने इस घटना की जानकारी दमकल गर्मी को दी तथा तुरंत घटनास्थल पर पहुंचने के लिए कहा गया । सूचना मिलते ही तुरंत दमकल कर्मी घटनास्थल पर पहुंचकर लगे ट्रांसफार्मर में आग को बुझाया । इस संबंध में मुख्य पार्षद विमला देवी ने कहा कि बिजली विभाग के पदाधिकारी फोन तक नहीं उठाते हैं। कैसे देंगे घटना की जानकारी । सरकार के आदेश का खुलेआम उल्लंघन करत...