भागलपुर, सितम्बर 19 -- सालमारी, एक संवाददाता।बलिया बेलौन पुलिस ने दो शराब तस्कर एवं एक नशेड़ी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक प्रक्रिया के लिए कटिहार न्यायालय भेजा।थाना अध्यक्ष शाहिद हुसैन ने बताया की गस्ती के मीनापुर फुटानी चौक के पास शक के आधार पर बाइक की जांच करने पर दो बाइक से 20.265 लीटर देशी बरामद होने पर दोनों बाइक को अपने कब्जे में लेते हुए शराब तस्कर सुबोध विश्वास आजमनगर गुदरी बाजार, संतोष कुमार हाजरा पश्चिम बंगाल निवासी को हिरासत में ले कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए कटिहार न्यायालय भेजा गया है। वही अलाउद्दीन कोढा थाना क्षेत्र निवासी शराब पी कर हंगामा कर रहा था।मदक पदार्थ का सेवन करने पर उसे गिरफ्तार कर ब्रेथईनलाइजर मशीन से जांच करने पर शराब के नशे की पुष्टि होने पर विधि संगत कार्रवाई की गयी है। शराब मामले में तीनों को जेल भेजा ...