भागलपुर, फरवरी 14 -- फलका, एक संवाददाता: फलका पुलिस ने गश्ती के क्रम में सूचना पर क्षेत्र के झगरुचक गांव समीप शराब पीकर हंगामा कर रहे एक पियक्कड़ को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल ने बताया कि गश्ती के क्रम में सूचना मिली कि झगरुचक गांव समीप एक व्यक्ति शराब पीकर हंगामा कर रहा है एवं आने जाने वाले राहगीरों के साथ अभद्रतापूर्ण व्यवहार कर रहा है।सत्यापन हेतु दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर उक्त व्यक्ति को पकड़ा और पूछताछ किया गया।पकड़ाये व्यक्ति ने अपना नाम बुद्धो ऋषि झगरुचक निवासी बताया तथा पूछताछ के दौरान मुंह से शराब पीने का गंध आ रहा था।जिसे ब्रेथ एनेलाइजर मशीन से जांच के उपरांत शराब पीने की पुष्टि हुई।वहीं उक्त व्यक्ति को चिकित्सीय जांच हेतु सीएचसी फलका लाया गया।जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद शराब पीने...