भागलपुर, मार्च 6 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर कुरसेला बस्ती ट्रायसेम भवन ग्रामीण सड़क पर गुरुवार की सुबह बाइक से शराब की डिलीवरी देने आए तस्कर को गिरफ्तार किया है। जबकि बाइक सवार महिला तस्कर मौके से फरार हो गईं। पुलिस ने बाइक सवार फलका थाना क्षेत्र के गोविंदपुर निवासी धन्नू मरांडी के पास झोले में रखा 18 लीटर शराब बरामद किया है। शराब बरामद होने पर आरोपी तस्कर के बाइक को जब्त कर उसे थाना लाया गया। पुलिस ने आरोपी तस्कर के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...