भागलपुर, सितम्बर 11 -- कटिहार, निज संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय द्वारा केबी झा कॉलेज में अंतर महाविद्यालय शतरंज प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किया गया है। 11 सितंबर को समारोहपूर्वक इसका उद्घाटन पूर्व उपमुख्यमंत्री सदर विधायक तार किशोर प्रसाद, प्राचार्य डॉक्टर संजय कुमार सिंह, कीड़ा अध्यक्ष डॉक्टर मिलन कुमार और पूर्व पीटीआई पशुपति झा ने दीप प्रज्वलित कर किया। प्राचार्य ने मुख्य अतिथि पूर्व उपमुख्यमंत्री का स्वागत अंगवस्त्र पहनाकर किया। स्वागत करते हुए प्राचार्य ने महाविद्यालय परिसर में जल जमाव के कारण छात्र-छात्राओं को होने वाली परेशानी की ओर भी ध्यान आकृष्ट कराया। छात्र नेता विक्रांत ने प्रवेश द्वार के निर्माण की मांग मुख्य अतिथि के समक्ष रखी। पूर्व डिप्टी सीएम ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि शतरंज बुद्धिमता का खेल है। उन्होंने खेल ...