भागलपुर, नवम्बर 12 -- मनिहारी नि स । विधानसभा चुनाव सम्पन्न होते ही सभी दल के उम्मीदवार अपने अपने समर्थको के साथ वोट का जोड़ घटाव मे जुटे हैं । सभी दल के समर्थक अपने अपने नेता के जीत की दावा ठोक रहें हैं । चौक चौराहों के चाय नास्ता के दुकानो पर भी वोट की ही गिनती हो रही है । मालुम हो की मनिहारी विधानसभा मे प्रमुख दो बड़े दल के बीच आमने सामने कांटे की टक्कर है । आखिर मे सभी दल के नेता तथा समर्थक 14 नवम्बर के मतगणना की बात कहकर दिल की धड़कन को शांत कर रहे हैं । मालुम हो को मनिहारी विधानसभा एसटी सुरक्षित सीट है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...