भागलपुर, दिसम्बर 19 -- मनिहारी । निज संवाददाता इन दिनो विधायक मनोहर प्रसाद सिंह विधानसभा क्षेत्र मे बचे हुए विकास योजनाओ का शिलान्यास कर रहें हैं । शुक्रवार को फतेहनगर पंचायत के महुअर हाट पर मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत एक उच्च स्तरीय आरसीसी पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया । यह पुल मनिहारी प्रखंड के महुअर हाट से प्राणपुर प्रखंड के रामचंद्रपुर केवाला को जोड़ेगा । पुल की लंबाई 96:84 मीटर तथा ऐप्रोच पथ की लंबाई 226; 16 मीटर लम्बा सात कड़ोर 39 लाख तीन हजार आठ सौ 78 रूपये से निर्माण कार्य पुरा होगा । पुल का शिलान्यास करने के बाद महुअर गांव के ग्रामीणो ने विधायक को बताया कि उप स्वास्थ्य केन्द्र मे पदस्थापित चिकित्सक प्रिति कुमारी अनुपस्थित रहती है । जिसके कारण मरीजो को कठिनाई होती है । ग्रामीणो के मांग पर विधायक ने उप स्वास्थ्य केन...