भागलपुर, जून 29 -- डंडखोरा, संवाद सूत्र योजना एवं विकास विभाग के द्वारा 3 करोड़ 32 हजार 812 रुपये की लगत से डंडखोरा पंचायत के लिए जिलेबिया मोड़ के समीप निर्माणाधीन पंचायत सरकर भवन का विधायक डॉ शकील अहमद खान ने निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यस्थल पर संवेदक मौजूद नहीं थे लेकिन कम करा रहे मुंशी स्थल पर मौजूद था। विधायक ने बारीकी से पंचायत सरकर भवन के कार्य को देखा तथा कार्य स्थल से ही संवेदक को फोन लगाकर हिदायत देते हुऎ कहा की मेरे कार्य क्षेत्र में जो भी पंचायत सरकर भवन का निर्माण कराया जा रहा है उसमें गुणवत्ता का पुरा ध्यान रखें ।गुणवक्ता से किसी प्रकार की समझौता नहीं की जायेगी ।अच्छी भवन और मजबूत भवन बन्नी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि काम पूरा करने की जो निर्धारित तिथि है उसके अंदर ही काम पुरा करें। काम को 31 अगस्त 2025 तक काम पुरा करें ।का...