भागलपुर, फरवरी 7 -- बलरामपुर, संवाद सूत्र। बलरामपुर प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय हरिपुर में अज्ञात चोरों ने मध्याहन भोजन योजना का चावल सहित अन्य समानों की चोरी कर ली गयी है। चोरी की घटना को लेकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक के द्वारा शिक्षा विभाग के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी को सुचना देते हुए थाना में भी आवेदन दिया गया है। प्रधानाध्यापक मो0 बाकर रेजा अजमल ने बतायाकि प्रति दिन की तरह सुबह करीब नो बजे रसोईया जब विद्यालय पहुंची तो रसोई घर एवं कार्यालय का दरवाजा खुला देखकर घबड़ा गयी और मुझे फोन की। मैंने तुरंत विद्यालय पहुंचकर देखा तो पाया कि रसोई घर एवं कार्यालय के दरवाजा का कब्जा टुटा पड़ा है। अंदर जाने पर पता चला कि 15 बोरी मध्याहन भोजन का चावल एक गैस सिलेंडर, एक पंखा एवं एक छोटा मोटर पम्प की चोरी हो गयी है। साथ ही कार्यालय में रखा अलमीरा का ...