भागलपुर, दिसम्बर 25 -- कटिहार, एक संवाददाता। तेलता थाना क्षेत्र में गश्ती के दौरान पुलिस ने एक बाइक सवार को विदेशी शराब और 22.5 हजार रुपये के साथ गिरफ़्तार कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि वाहन चेकिंग के क्रम में एक बाइक पर सवार दो व्यक्तियों को रोककर तलाशी ली गई, जहां से कुल 3.930 लीटर विदेशी शराब एवं 22,500 रुपये नकद बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पूर्णिया जिले के कसबा थाना क्षेत्र के सफदरपुर निवासी अभिषेक ठाकुर तथा एक अन्य युवक के रूप में किया गया है। तेलता थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए थाना लाया। मामले में बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...