भागलपुर, जुलाई 31 -- कटिहार, एक संवाददाता। जिला के बलरामपुर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिला की बजरगांव चेकपोस्ट के पास जा रही है। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करते हुए वाहन जांच के क्रम में पिकअप वाहन में खुफिया तरीके से बाॅक्स बनाया पाया गया। जिसे खोलने 400.525 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया तथा वाहन चालक निर्मल झाा उम्र 28 वर्ष पिता स्व. किशनदेव झा सा0 शान्तिनगर थाना दालकोला जिला उत्तर दिनाजपुर(पं0 बंगाल) को गिरफ्तार किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...