भागलपुर, दिसम्बर 9 -- फलका, एक संवाददाता। बीते सोमवार को फलका थाना क्षेत्र के मोरसंडा-गेड़ाबाड़ी मार्ग में फुलडोभी इमलीटोला समीप अज्ञात वाहन के ठोकर से बाइक सवार एक इक्कीस वर्षीय युवक की इलाज के क्रम में अस्पताल में मौत हो गयी। मृतक युवक की पहचान राहुल कुमार उम्र-21वर्ष गयारहीका महादलित टोला निवासी के रूप में हुई है।मंगलवार को घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष रवि कुमार राय सदलबल के साथ मौके पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। घटना के बारे में बताया जाता है कि मृतक राहुल कुमार उम्र-21 वर्ष गयारहीका महादलित टोला निवासी अपना घर से बाइक से गेड़ाबाड़ी बाजार जा रहा था। इसी दौरान मोरसंडा-गेड़ाबाड़ी मार्ग में फुलडोभी इमलीटोला समीप विपरीत दिशा से आ रही अज्ञात वाहन ठोकर मार कर फरार हो गया।घटना में राहुल गंभीर रूप से जख्...