भागलपुर, सितम्बर 15 -- कटिहार। प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया आगमन को लेकर प्रशासनिक सुरक्षा चाक चौबंद करने के लिए व्यवसायिक वाहनों के साथ-साथ बड़े वाहनों के परिचालन में पूर्णिया रुट पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। जिसके कारण सोमवार को सुबह से ही यात्रियों को अपने गंतव्य जाने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस दौरान लोग ऑटो या ई रिक्शा रिजर्व करते हुए थोड़ी-थोड़ी दूरी तय कर अपने गंतव्य की ओर गए। जिसके कारण यात्रियों को दोगुनी से अधिक भाड़ा चुकाना पड़ा और परेशानी अलग से झेलनी पड़ी ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...