भागलपुर, मई 25 -- कटिहार। वट सावित्री व्रत की पूर्व संध्या पर रविवार को जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंडों के बाजार पूरी तरह सज धज कर तैयार नजर आया। सुबह से ही सुहागिन महिलाओं की भारी भीड़ बाजारों में उमड़ पड़ी। श्रृंगार और पूजन सामग्री की खरीदारी के लिए दुकानों पर गहमा गहमी देखते ही बनी रही थी। पारंपरिक परिधान, साड़ी, चूड़ी, सिंदूर, मेहंदी, बिंदी, प्रसाधन सामग्री पीला धागा, कच्चा सूत आदि की दुकानों पर भीड़ बनी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...