भागलपुर, जून 16 -- डंडखोरा, संवाद सूत्र डंडखोरा प्रखंड क्षेत्र में बिजली की लो वोल्टेज, नियमित अंतराल पर विद्युत कट साथ ही कई स्थानों पर जमीन को छुती 11 हजार,440 वोल्ट बिजली के तार को लेकर विद्युत उपभोक्ताओं ने विद्युत विभाग के खिलाफ सोमवार को डंडखोरा में जोर दार प्रदर्शन किया। उपभोक्ताओं का कहना है कि बिजली प्रखंड क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति की काम हो रही है जिससे लगातार लोग वोल्टेज एवं विद्युत गायब रहती है। लगभग 40 सेंटीग्रेड तापमान होने के कारण लोग गर्मी से परेशान है ऐसी स्थिति में विद्युत की आंख मिचोली से उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं । दिन-ब-दिन विद्युत विभाग की सप्लाई लगातार लगातार बद्तर होती जा रही है। गांव में वर्षों पुराने और जर्जर हो चुके बिजली के तारों से न केवल लॉ वोल्टेज की समस्या उत्पन्न हो रही है। साथी ही जर्जर तार की वजह से व...