कटिहार, फरवरी 19 -- चन्दन कुमार कर्ण कटिहार, एक संवाददाता अब शहरी क्षेत्र में किसी भी प्रकार का लूटकांड व अपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर भागना बदमाशों के लिए आसान नहीं होगा। बदमाशों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने नई रणनीति बनाई है। इस रणनीति के तहत घटना की सूचना पर शहरों से बाहर जाने वाली सभी छोटी और बड़ी सड़कों पर पुलिस के एक दर्जन से अधिक टीम एक साथ काम करेगी। शहर से बाहर जाने वाली सड़कों और संबंधित इंट्री प्वाइंट की नाकाबंदी तेज कर दी जायेगी। घटना के 5 से 10 मिनट के अंदर ही शहर का सभी प्रवेश और बाहर निकलने वाले रास्ते को सिल कर दिया जायेगा। इसके लिए शहरी क्षेत्र में नाकाबंदी के लिए 20 जगहों को चिह्ि़नत किया गया है। इसके अलावा कई छोटी छोटी सड़कों के गलीनुमा प्रवेश और निकासी के रास्ते को चिह्नित किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार सिंह...