भागलपुर, जून 8 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि रविवार को रंगरा और नवगछिया के बीच 33 केवी पावर लाइन के मेंटेनेंस कार्य को लेकर क्षेत्र में 6 घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रही। सुबह 9 बजे से लेकर शाम 3 बजे तक बिजली नहीं रहने के कारण लोगों को उमस और गर्मी से खासा परेशानी का सामना करना पड़ा। बिजली विभाग की ओर से इसके लिए पहले से कोई सूचना जारी नहीं करने के कारण लोगों में नाराजगी देखी गई। बिजली नहीं रहने से घरों में पंखे-कूलर बंद रहे और व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर कामकाज भी प्रभावित हुआ। मोबाइल टावरों और जलापूर्ति सेवाओं पर भी इसका असर पड़ा। बिजली विभाग के मुताबिक 33 केवी लाइन की मरम्मत और पोल बदलने के चलते बिजली कटौती की गई थी। यह कार्य आगामी दिनों में निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया। स्थानीय लोगों ने विभाग से आग्रह किया है कि भविष्...