भागलपुर, मई 13 -- कटिहार, निज संवाददाता। रेडक्रॉस सोसाइटी की चेयरमैन डॉ रंजना झा के निर्देश पर मनसाही और बरारी प्रखंड के अग्नि पीड़ित परिवारों को कटिहार स्थित रेडक्रॉस भवन बुलाकर राहत सामग्री का वितरण किया गया। यह जानकारी सचिव संतोष गुप्ता ने दी। उन्होंने बताया कि बरारी प्रखंड के बिशनपुर पंचायत के चंदननगर गांव के राजू मंडल, खोखा मंडल, अशोक कापरी, गीता देवी सहित कई परिवारों के घर अगलगी से तबाह हो गए थे। राहत सामग्री में एक बड़ा तिरपाल, किचन के 36 बर्तन का सेट दिया गया ताकि प्रभावितों की मदद हो सके। प्रकल्प प्रमुख भुवन अग्रवाल ने बताया कि संस्था द्वारा पीड़ित परिवारों के बीच जाकर स्थिति का जायजा लिया गया। कई क्षेत्रों में विगत दिनों अगलगी से प्रभावित लोगों के बीच संस्था द्वारा राहत सामग्री का वितरण किया जा चुका है। चेयरमैन डॉ रंजना ने खाना ...