कटिहार, फरवरी 19 -- कटिहार, एक संवाददाता मुख्यमंत्री नीतीश के भ्रमण कार्यक्रम के बाद जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की सख्ती के बाद गोगाबिल झील पर नौका चालन और अन्य कार्य पर पांबदी लगा दिया गया है। इसके बाद रिकॉर्ड संख्या में करीब 85सौ से 9 हजार विभिन्न प्रकार के पक्षी दिखाई देने लगे हैं। यह दावा बिहार के एशियाई मध्य शीतकालीन जल पक्षी गणना कार्यक्रम 2025 के अंतर्गत राज्य के अति समृद्ध पक्षी क्षेत्र गोगाबील के साथ कटिहार जिले के 7 जलाशयों में पक्षियों की गणना के बाद कही है। टीम गोगाबील झील के अलावा गेड़ा बाड़ी पार्क, भवरा कोठी, मनिहारी के निकट ईंट भट्ठा के पास कनचिरा, बल्दिया चौर, कठौतिया पौंड, बघार बील का भ्रमण कर भ्रमण करने वाले पक्षियों का गणना किया। पक्षियों की गणना पक्षीविद अरविन्द मिश्रा के नेतृत्व में की गई । पक्षीविद् ने बताया कि यह ...