भागलपुर, जुलाई 1 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि। मंगलवार को पीएचसी में राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अमर लाल एवं डॉ. रितेश कुमार को स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत केक काटकर की गई, जिसमें सभी स्वास्थ्यकर्मी एवं उपस्थित अतिथियों ने हिस्सा लिया। स्वास्थ्यकर्मियों ने कहा कि चिकित्सा केवल एक पेशा नहीं है, बल्कि यह समाज सेवा का पवित्र कार्य है, जो जीवन रक्षा का कार्य करता है। डॉ. अमरलाल ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह सम्मान उनके लिए प्रेरणा का कार्य करेगा, जिससे वे आगे भी मरीजों की सेवा में समर्पित रहेंगे। मौके पर पीएचसी के विभिन्न विभागों में कार्यरत डॉक्टर, नर्सें, एएनएम, लैब टेक्नीशियन एवं अन्य स्वास...