भागलपुर, जुलाई 5 -- डंडखोरा । संवाद सूत्र थाना क्षेत्र अंतर्गत सौरिया पंचायत के बरुवा टोला में शुक्रवार की रात्रि करीब 10:30 बजे अचानक लगी आग में एक परिवार के दो घर जलकर राख हो गया। घर में रखें जूट के बोरे 10 क्विंटल गरमा धान दो बोरे में 80 किलोग्राम गेहूं के साथ-साथ खाने-पीने अन्य सामान खाने बनाने वाले बर्तन सोने वाले बिछावन लकड़ी के चौकी के साथ-साथ डेकोरेशन के सामान जल कर राख हो गया है। आज के लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। हालांकि ग्रामीण बताते हैं कि गौशाला में मच्छर भगाने के लिए घूरा लगाया गया था उसी से आग फैला है। पीड़ित परिवार बिंदेश्वरी महतो ने बताया कि हम लोग सब परिवार खाना खाकर सो रहे थे तभी हमारे घर के बगल से आग की लपटें दिखाई दी घबरा कर कर हम लोग उठे और शोर मचाया तभी गांव के लोग भी जूटे और सभी के सहयोग से आग बुझाया गया। ...