भागलपुर, जून 1 -- बरारी, संवाद सूत्र बरारी प्रखंड के दो खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता मे भाग ले जित का परंचम लहराकर अपने कटिहार जिला का नाम रोशन किया है।भागलपुर में राज्य स्तरीय मुए थाई प्रतियोगिता 31 मई को भागलपुर के खेल भवन में आयोजीत की गई।जिसका उद्घाटन प्रतियोगिता का उद्घाटना बिहार कुरती संघ के महासचिव विनय कुमार सिंह ने किया।इस प्रतियोगिता में बिहार के सभी जिलों से लगभग 150 खिलाड़ियों ने भाग लिया।जिसमे बरारी प्रखंड अन्तर्गत बरारी नगर पंचायत के बरारी गांव के निवासी सुभाष कुमार यादव ने 60 किलो ग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक और अभिषेक कुमार ने 50 किलो ग्राम भार वर्ग में रजत पदक जितकर खिलाड़ी ने अपने कटिहार जिला का नाम रौशन किया है।बिहार मुए थाई संघ के महासचिव ब्रजेश कुमार ने बताया कि स्वर्ण पदक बिजेता खिलाड़ी जो हरियाणा के एमड...