भागलपुर, अप्रैल 23 -- कटिहार। 23 अप्रैल को पूरे बिहार में राजद द्वारा विजयोत्सव मनाया जा रहा है।जिला अध्यक्ष इशरत परवीन के नेतृत्व में वीर कुंवर सिंह इनडोर स्टेडियम में स्थित घोड़े पर स्वर बाबू वीर कुंवर सिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर राजद के दर्जनों नेता ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।इस अवसर पर राजद के पूर्व परदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल ने कहा कि देश के महानायक बिहारी के आन बान शान 1857 के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी वीर कुंवर सिंह जी ने देश में शुरू हुए स्वतंत्रता संग्राम में 23अप्रैल 1857 को शाहाबाद से बनारस तक के सभी जिलों को अंग्रेजों से मुक्त कर दिया था जिसे विजय दिवस के रूप में जाना जाता है। श्री कुणाल ने कहा कि वीर कुंवर अंग्रेजों के खिलाफ अपने युद्ध में सभी जाती धर्म से आने वाले योद्धाओं को सैनिक बनाया था। सामाजिक सौहार्द धर्मनिरपेक्...