भागलपुर, जून 21 -- सालमारी । एक संवाददाता अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय अरिहाना में एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अनुशासन के साथ योगाभ्यास किया।कार्यक्रम का शुभारंभ पंचायत के मुखिया विजय प्रकाश केवट, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रतिनिधि घनश्याम यादव एवं प्रधानाध्यापक रंजन कुमार विश्वास द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।योग शिविर के दौरान योग प्रशिक्षक संजय चौधरी ने बच्चों को विभिन्न योगासन एवं प्राणायाम का अभ्यास करवाया। उन्होंने कहा, "योग केवल शारीरिक स्वास्थ्य का नहीं, बल्कि आत्मिक संतुलन और मानसिक एकाग्रता का मार्ग है।" बच्चों ने ताड़ासन, वृक्षासन, त्रिकोणासन, भुजंगासन, वज्रासन और शवासन जैसे योगाभ्यासों के साथ-साथ अनुलोम-विलोम, कपालभ...