भागलपुर, दिसम्बर 11 -- सालमारी, एक संवाददाता। बलिया बेलोन क्षेत्र के ग्राम पंचायत उनासो पचगाछी वार्ड नौ निवासी अब्दुल मन्नान 25 वर्षों का शव बुधवार को मीनापुर से पुरब भेलकी गाटर के पास रेलवे ट्रैक से बरामद होने की सूचना पर बलिया बेलौन पुलिस शव को अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के बाद परिजन के हवाले किया। इस संबंध में मृतक के पिता अब्दुस समद ने बलिया बेलौन थाना में एक नामजद सहित अन्य के खिलाफ आवेदन दे कर जांचोपरांत न्याय की गुहार लगाते हैं। दिये गये आवेदन में कहा गया है की उनका बेटा पचगाछी चौक में मोटर साइकिल रिपेयरिंग की दुकान चलाता था। नौ दिसम्बर के रात में खाना खाकर सौ गया था। रात में किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आने पर वह दुकान जाने के बाद वापस नहीं आया। काफी खोजबीन करने पर 10 दिसम्बर के सुबह मीनापुर रेलवे ट्रैक पर से पुलिस द्वारा शव ब...