भागलपुर, जुलाई 4 -- समेली, एक संवाददाता। पोठिया थाना परिसर में मोहर्रम का त्योहार शांतिपूर्ण एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण मे सम्पन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता समेली बीडीओ सत्येंद्र सिंह, सीओ प्रिय रंजन कुमार ,थाना अध्यक्ष विवेक कुमार ने संयुक्त रूप से की। बैठक में सर्वप्रथम मुहर्रम को लेकर लाइसेंस व विसर्जन पर चर्चा हुई तथा मुहर्रम शांतिपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की गई। शांति समिति की बैठक में समेली बीडीओ सत्येंद्र सिंह ने कहा कि पर्व-त्योहार हिंदू और मुसलमानों के साझा संस्कृति का प्रतीक है। इसलिए सभी मिल जुलकर मनाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...