भागलपुर, जुलाई 4 -- अमदाबाद, संवाद सूत्र। अमदाबाद थाना परिसर में मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने की। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी इंद्रदेव कुमार निराला, अंचल पदाधिकारी स्नेहा कुमारी, मुख्य पार्षद बबलू मंडल, प्रमुख प्रतिनिधि अजहर आलम सहित नगर प्रशासन, बिजली विभाग और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रतिनिधि मौजूद थे। बैठक के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी इंद्रदेव कुमार निराला ने सभी से मोहर्रम पर्व को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की। अंचल पदाधिकारी स्नेहा कुमारी ने बताई कि प्रखंड क्षेत्र में कुल 34 लाइसेंसधारी ताजिया समित हैं। सभी को निर्धारित मार्ग एवं नियमों के अनुरूप मोहर्रम का त्यौहार मनाने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि मोहर्रम के दौरान डीजे और धारदा...