कटिहार, अगस्त 6 -- सेमापुर, संवाद सूत्र। सेमापुर ओपी क्षेत्र के मोहनाचांदपुर पंचायत के आधा दर्जन वार्ड में बाढ़ का पानी प्रवेश हो गया है। जिसके कारण वार्ड संख्या 10 के लगभग 100 घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है और लोग ऊंचे स्थलों पर शरण लिए हुए हैं। जबकि मोहनाचांदपुर पंचायत के 10 से 17 वादों के निचले स्थान पर बाढ़ का पानी पूरी तरह से घुस गया है। वही बाढ़ पीड़ित परिवार के कई लोग मोहनाचांदपुर के कुंडी पुल पर घर बनाकर रह रहे हैं। बाढ़ का पानी भरने से लोगों को नाव से आवागमन करने पर मजबूर हो गए हैं। बाढ़ पीड़ित परिवार ने स्थानीय प्रशासन से शुद्ध पेयजल, तिरपाल, भोजन की व्यवस्था उपलब्ध कराने की मांग की है। गांव के लोग अपने-अपने पशुओं के साथ सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने के लिए प्रयास में लगे हुए हैं। पंचायत समिति प्रतिनिधि गयाराम ने बताया मोह...