भागलपुर, अप्रैल 22 -- कटिहार, एक संवाददाता। रेलवे सुरक्षा बल में दो युवक को मोबाइल चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नगर थाना क्षेत्र के नया टोला डेहरिया निवासी कुणाल कुमार चौधरी और शरीफ गंज निवासी पंकज कुमार पासवान के रूप में की गई है। रेलवे ईस्ट पोस्ट की प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि ट्रेन और प्लेटफार्म पर चार्जिंग में मोबाइल लगाकर सो रहे यात्री का मोबाइल लेकर दोनों युवक भागने लगे । सूचना पर दोनों युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ मेडिकल जांच करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...