भागलपुर, फरवरी 22 -- बारसोई । निज प्रतिनिधि मैट्रिक के चार परीक्षार्थियों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। सभी परीक्षार्थियों को बारसोई अनुमंडल में भर्ती कराया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी दीक्षित स्वेतम ने बताया कि परीक्षार्थियों के तबीयत बिगड़ने की सूचना पर सभी परीक्षार्थियों को भर्ती कर इलाज कराया गया है। डॉक्टर प्रेम कुमार एवं डॉ विनीता कुमारी ने संयुक्त रूप से बताया कि चारों परीक्षार्थियों का प्राथमिक उपचार कर दी गई है। खतरे से बाहर है। परीक्षार्थियों में काजल कुमारी ,राज सौरभ, तुलसी कुमारी बोसाक शामिल है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...